गणित एक ऐसा विषय है जिसमें छात्रों को परेशानी होती है उन्हें ये लगता है कि ये सबसे कठिन विषय है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप कुछ टिप्स का पालन करेंगे तो आपको गणित आसान लगने लगेगा ।
1 . मजबूत नींव बनाएं : अगर आपको गणित की साधारण क्रियाएं जैसे जोड़ , घटाव , गुणा , भाग नहीं आता है तो उन्हें समझें ।2. सूत्र याद रखें : महत्वपूर्ण सूत्रों को याद करें ताकि आप गणित के सवाल आसानी से हल कर सकें ।
3. प्रैक्टिस करें : अपने किताब के सवालों का रोज अभ्यास करें ।
4. पिछले साल के पेपर हल करें : सीमित समय में पिछले साल के पेपर हल करने की कोशिश करें ।
5. प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें : कई बार प्रश्न ही उत्तर बताने का प्रयास करता है इसीलिए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ।
6. किसी भी प्रश्न को ना छोड़े : यदि आप अभी किसी प्रश्न को छोड़ देते है तो ये प्रश्न आपको परीक्षा में दिक्कत देंगे ।
7. शिक्षक की मदद लें : अपने शिक्षक की मदद लें उनसे सवाल पूछने में संकोच ना करें
8. गलतियों से सीखें : गलतियों से डरें नहीं उनसे सीखें ।
9. नियमित अभ्यास : याद रखें गणित एक सुंदर विषय है गणित का नियमित अभ्यास करने से यह आसान लगने लगता है ।
बेसिक टीचर न्यूज
Basic Teacher News
Basic Teacher News
Image by Chuk Yong from Pixabay