घटाव दो संख्या के बीच अन्तर ज्ञात करने का तरीका है |
घटाव का चिह्न ( - ) माइनस होता है।
घटाव करने के कुछ तरीके :
आंखों से देख कर : छोटी संख्या को आंखों से देख कर उसका अंतर बता सकते है ।
उंगलियों की मदद से : छोटी संख्या को हम उंगलियों से घटा सकते है |
कॉपी और पेंसिल से : बड़ी संख्या को घटाने के लिए हम कॉपी पेंसिल की मदद ले सकते है । इकाई के अंक से दहाई और सैकड़ा अंकों को घटाते हैं । यदि इकाई का अंक छोटा हो तो दहाई के अंक से हासिल लेते है ।
कैलकुलेटर की मदद से : कठिन गणनाओ के लिए हम कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं।
उदाहरण :
20 में से 7 घटाओ :
20 - 7 = 13
घटाव के कुछ नियम :
किसी संख्या से शून्य घटाने पर वही संख्या आती है
जैसे: 5 - 0 = 5
किसी संख्या में से उसी संख्या को घटाने पर शून्य ( 0 ) प्राप्त होता है |
जैसे : 5 - 5 = 0