कंप्यूटर क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा को प्रोसेस करता है व उसे स्टोर करता है और आउटपुट करने में सक्षम होता है । हम कंप्यूटर अनेक कार्यों के लिए प्रोग्राम किया गया है जैसे टेक्स्ट लिखना इंटरनेट ब्राउजिंग करना गेम खेलना वीडियो देखना, वीडियो एडिटिंग करना आदि ।

कंप्यूटर मुख्य दो प्रकार के होते हैं :

1. एनालॉग कंप्यूटर ( Analog Computer ) :

यह कंप्यूटर भौतिक मात्राओं को मापता है ।
इसका उपयोग वैज्ञानिक क्षेत्रों में किया जाता है
उदाहरण - स्पीडोमीटर , थर्मामीटर आदि।

2. डिजिटल कंप्यूटर ( Digital Computer ) :


यह कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल का उपयोग करता है, जो 0 और 1 के रूप में काम करता है , जिसे बाइनरी नंबर कहते है।

यह सबसे आम प्रकार का कंप्यूटर है , इसका प्रयोग दैनिक जीवन के प्रयोग में किया जाता है ।

डिजिटल कंप्यूटर के अन्य निम्न प्रकार होते हैं :

पर्सनल कंप्यूटर ( PC ) : पर्सनल कंप्यूटर में लेपटॉप और कंप्यूटर शामिल होते हैं ।

मिनी कंप्यूटर : ये छोटे आकार के कंप्यूटर होते हैं ।

मेनफ्रेम कंप्यूटर : ये कंप्यूटर बड़े आकर के होते है और ये बहुत शक्तिशाली होते हैं व ये बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को संसाधित करते हैं ।

सुपर कंप्यूटर: ये सबसे शक्तिशाली प्रकार के कंप्यूटर होते हैं जो वैज्ञानिक व इंजिनियर गणनाओं के लिए उपयोग किया जाता है ।  




Image by Pexels from Pixabay