Azerbaijan airlines plane crashes

Free Redeem Code

 जिस समय दुनिया क्रिसमस के जश्न मनाने में डूबी हुई है उसी वक्त एक बुरी खबर भी आई है कजाकिस्तान के अख्ताऊ शहर के पास एक प्लेन क्रैश हो गया है, ऐसा बताएं आ रहा है कि प्लेन में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे


Photo Credit Hindustan Times

यह फ्लाइट अजरबेजान  एयरलाइंस की थी और ये अजरबेजान की राजस्थानी से निकली थी और इसे रूस किसी शहर में जाना था उस शहर के घने कोहरे की वजह से प्लेन को डाइवर्ट करना पड़ा मतलब रास्ता बदलना पड़ा , और उसके बाद वीडियो में देखा गया कि प्लेन तेजी से नीचे आता है और जमीन से टकरा जाता है और आग की लपटे प्लेन को जकड़ लेती हैं फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक

जमीन से टकराने से पहले ये प्लेन हवा में लहराते रहा , ये किस वजह से क्रैश हुआ इसका सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है , कुछ लोगों का मानना है कि प्लेन में कोई तकनीकी खराबी थी जिस वजह से इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी

मलवे से जितने लोगों की बॉडीज निकाली जा रही है , या जिन लोगों को बचाया जा रहा है , उनको हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है अभी तक 27 के आस पास लोगों को मलवे से निकाला गया है , और वो लोग हॉस्पिटल में है और गंभीर हालत में हैं मरने वाले लोगों की संख्या 40 से ज्यादा बताई जा रही है 

कजाकिस्तान की सरकार के मुताबिक 42 लोगों की मृत्यु बताई जा रही  इसमें 67 लोग सवार थे कुछ रुस के नागरिक थे और कुछ कजाकिस्तान के । 

एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक  फ्लाइट के  जीपीएस में दिक्कत आ रही थी , अब रूस पर ये आरोप लग रहे हैं कि रूस जीपीएस जैमिंग करता है , लेकिन अभी ये सटीक जानकारी नहीं है , रूस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है कि वो ऐसा कुछ करता है 



Tages: azerbaijan airlines plane crash,kazakhstan plane crash,azerbaijan airlines,plane crash,azerbaijan plane crash,plane crash in kazakhstan,aktau plane crash,plane crash news,passenger plane crash,kazakhstan plane crash live,azerbaijan airlines crash,azerbaijan airlines flight crash,plane crash kazakhstan,azerbaijan airlines plane crashes,russia plane crash,kazakhstan plane crash news,kazakhstan plane passenger plane crashes,baku russia plane crash

Tags